Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसपीयू को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसपीयू को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवॉर्ड
गंगटोक , शनिवार, 24 जून 2023 (15:04 IST)
International Life Saver Award to SPU: 23 मार्च 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे भारत में आयोजित एक दिवसीय सबसे बड़े रक्तदान अभियान में सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों की भागीदारी की मान्यता के रूप में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को प्रशंसा प्रमाण पत्र और अंतरराष्ट्रीय जीवन रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
इस अभियान का संचालन नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) द्वारा किया गया था। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 4 जनवरी, 2022 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भागीदारी का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
webdunia

14 जून, 2023 को सिक्किम में सफल रक्तदान अभियान की उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, NIFAA सिक्किम द्वारा आयोजित एक समारोह SAMVEDNA रक्तदान शिविर मान्यता समारोह में प्रशंसा प्रमाण पत्र और अंतरराष्ट्रीय जीवन रक्षक पुरस्कार और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

प्रो. जेए अरुल चेलाकुमार (कुलपति, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), प्रो. जसवंत सोखी (प्रो-कुलपति, एसपीयू), प्रो. रमेश कुमार रावत (रजिस्ट्रार, एसपीयू) प्राचार्य, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी और विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी विदेश मंत्री बोले, भारत-अमेरिका महत्वपूर्ण साझेदार, कई मुद्दों पर हम मिलकर कर रहे हैं काम