Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

हमें फॉलो करें सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गंगटोक परिसर में 26 जनवरी 2023 को 74वां गंणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत ने झंडारोहण कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।
 
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के गार्डों ने झंडे की सलामी दी। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य, स्किट प्ले सहित देश के नायकों एवं सैनिकों को याद करते हुए विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में जनभागीदारी एवं आम लोगों की भागीदारी पर प्रकाश डाला गया।
 
कुलसचिव प्रो. रावत ने विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भारत के संविधान का महत्व समझाया एवं उसकी पालना पर बल दिया। साथ  ही मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की चर्चा की। प्रो. रावत ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बधाई दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Republic Day Parade : झांकियों ने मोहा मन, नारी शक्ति से लेकर नशामुक्त भारत तक दिए यह संदेश (फोटो)