Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई

हमें फॉलो करें क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (21:17 IST)
Deputy CM Ajit Pawar: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक से अजित पवार के जल्दी चले जाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या महायुति में सब ठीक चल रहा है? हालांकि पवार ने मंत्रिमंडल की बैठक से जल्दी चले जाने के बाद शुरू हुईं अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में सबकुछ ठीक है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे मराठवाड़ा क्षेत्र के अहमदपुर में एक निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्दी रवाना होना था। गुरुवार को लिए गए सभी निर्णयों को मेरी मंजूरी प्राप्त है। बृहस्पतिवार को मुंबई में हुई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में पवार की कुछ देर की उपस्थिति ने लोगों को चौंका दिया था, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में वित्तीय रूप से महत्वपूर्ण कई निर्णय लिए गए थे। ALSO READ: हरियाणा चुनाव में जीत से उत्साहित नड्डा ने कहा, पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में भी जीत हासिल करेगी
 
पवार के जाने के बाद ढाई घंटे तक चली बैठक में 38 निर्णय लिए गए, जिनमें से कई निर्णय वित्तीय रूप से काफी महत्वपूर्ण थे। पवार ने कहा कि सब कुछ ठीक है और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसी भी विवाद की अटकलें निराधार हैं।
 
पवार को मिला शिंदे का साथ : दूसरी ओर, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे शुक्रवार को अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा में शामिल हो गए। कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके शिंदे पवार की  पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। ALSO READ: कांग्रेस की हरियाणा में हार से महाराष्ट्र और झारखंड में कैसे बदलेंगे समीकरण, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
 
पवार ने कहा कि शिंदे अगले महीने संभावित विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। उन्होंने कहा कि शिंदे को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। शिंदे (65) ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में राजनेता की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने कहा कि मैं अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए मुझे इस तंत्र का हिस्सा बनने की जरूरत है।
 
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मे शिंदे ने मराठी रंगमंच से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1999 में आई ‘शूल’ थी, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। मराठी और हिंदी के अलावा शिंदे ने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय किया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Prayagraj Kumbh : जूना अखाड़े का हो पहला शाही स्‍नान, अखाड़ा परिषद की बैठक में रखा प्रस्‍ताव