Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईएस मॉड्यूल मामला : एनआईए ने हैदराबाद में छापे मारे

हमें फॉलो करें आईएस मॉड्यूल मामला : एनआईए ने हैदराबाद में छापे मारे
हैदराबाद , शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (12:36 IST)
हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल से जुड़े मामले में शनिवार को यहां दो स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने बताया कि छापेमारी सुबह शुरू हुई और तलाशी अभी भी जारी है। 
 
एनआईए ने अगस्त 2018 में कथित तौर पर आईएस के प्रति सहानुभूति रखने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला बासित और मोहम्मद अब्दुल कादीर को शहर से गिरफ्तार किया था। उन्हें प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आतंकवादी हमले करने के लिए भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने को लेकर शुरू हुई जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने कहा, 'इस साल फरवरी में इनके खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दायर किया गया था जिसके बाद और ताजा सूचनाओं के आधार पर इस मॉड्यूल के संबंध में छापे मारे गए।'
 
webdunia
साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीमें आईएस के एक मॉड्यूल के मामले में यहां दो स्थानों पर तलाशी ले रही है। (एजेंसियां) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्या है हिन्दू आतंकवाद और क्यों साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को जाना पड़ा था जेल?