Shashi Tharoor News : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के वरिष्ठ नेता ईटी मोहम्मद बशीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि शशि थरूर फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ने वाले एक मजबूत योद्धा तथा केरल में विपक्षी गठबंधन संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के लिए एक पूंजी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या थरूर केरल में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं, बशीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस को तय करना है और आईयूएमएल ऐसे किसी भी मामले में पार्टी नहीं है। केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ में आईयूएमएल एक प्रमुख घटक है।
उन्होंने कहा कि थरूर के कुछ बयानों को लेकर कहानियां गढ़ी गई हैं, लेकिन लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह असंतुष्ट हो जाएंगे क्योंकि हमें विश्वास है कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और उनकी पार्टी में प्रमुख भूमिका होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या थरूर केरल में मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं, बशीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कांग्रेस को तय करना है और आईयूएमएल ऐसे किसी भी मामले में पार्टी नहीं है। केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ में आईयूएमएल एक प्रमुख घटक है।
बशीर ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब थरूर ने पिछले दिनों यह कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारत सरकार के रुख का विरोध करना उनके लिए शर्मिंदगी वाली साबित हुई। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के कारण भारत अब उस स्थिति में है जहां वह स्थाई शांति के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
भाजपा की केरल इकाई ने थरूर के इस बयान की सराहना की है। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने कुछ सप्ताह पहले एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे अपने लेख को लेकर विवाद के केंद्र में थे, जिसमें वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के तहत केरल में उद्यमशीलता के विकास की प्रशंसा की गई थी।
अगले साल केरल विधानसभा चुनाव में थरूर की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, बशीर ने कहा, विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वह (अतीत में) बहुत मददगार रहे हैं... वह बहुत जानकार हैं, लोग उन्हें पसंद करते हैं... अगर लोग उनके किसी बयान पर कहानियां गढ़ते हैं, तो वह जिम्मेदार नहीं हैं। वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं।
बशीर ने इस बात पर जोर दिया कि थरूर फासीवादी ताकतों के खिलाफ एक मजबूत योद्धा हैं। लोकसभा में आईयूएमएल के नेता ने कहा, इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए... लोगों को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह असंतुष्ट हो जाएंगे। हमारा मानना है कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे, कांग्रेस में उनकी प्रमुख भूमिका होगी। बशीर ने कहा कि थरूर विधानसभा चुनाव में अहम साबित होंगे।
आईयूएमएल नेता ने कहा, थरूर का प्रदर्शन बहुत अच्छा है और वह यूडीएफ के लिए एक परिसंपत्ति हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या यूडीएफ चुनाव से पहले किसी मुख्यमंत्री का चेहरे को पेश करेगा, बशीर ने कहा, हमने उस बिंदु पर चर्चा नहीं की है। चुनाव नजदीक आने पर हम चर्चा करेंगे। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस बार एलडीएफ की सत्ता से विदाई होगी और यूडीएफ की सरकार बनेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour