रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री ने 8 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया।
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। खास बात ये है कि पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज अच्छा रहा है।
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में 75.88 फीसदी लड़के पास हुए जबकि लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फीसदी रहा। परीक्षा परिणाम www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं।