Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीर में ताजा हिमपात, बर्फ से आच्छादित हुआ श्रीनगर

हमें फॉलो करें कश्मीर में ताजा हिमपात, बर्फ से आच्छादित हुआ श्रीनगर
श्रीनगर , रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (11:55 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार रात ताजा हिमपात हुआ जबकि भारी बारिश के बाद शहर में बहुत से इलाकों में बिजली आपूर्ति में बाधा होने से अंधेरा छा गया।

 
श्रीनगर सहित आसपास के इलाकों के रहवासी सुबह उठे तो घर की छतों, पेड़ों की ऊंचाइयों और सड़कों को बर्फ से आच्छादित पाया। इससे पहले जनवरी में श्रीनगर में करीब 6 माह तक की लंबे शुष्क मौसम के बाद पिछले 3 दशकों में सर्वाधिक हिमपात रिकॉर्ड किया गया।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और हिमपात का पहले ही अनुमान जताया गया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सुबह से ही प्रमुख मार्गों पर बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं।
 
श्रीनगर के निचले इलाकों सहित प्रमुख इलाकों में शनिवार रात से बिजली आपूर्ति ठप है। भारत संचार निगम लिमिटेड की इंटरनेट सेवा ब्रॉडबैंड भी शनिवार को से बाधित है। हिमपात से डिश टीवी सेवा पर भी असर पड़ा है। लोग अपने घरों में ठंड के दिनों में तैयार किया जाने वाला पसंदीदा भोजन 'हरेस्सा' (दक्षिण भारत में 'हलीम के नाम से प्रचलित) का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस जियो 4जी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी