Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरे दिन भी कश्मीर में नहीं लगा कर्फ्यू

हमें फॉलो करें दूसरे दिन भी कश्मीर में नहीं लगा कर्फ्यू
श्रीनगर , सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (12:33 IST)
श्रीनगर। कश्मीर घाटी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर रविवार को पूरी घाटी में लोगों की आवाजाही से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी यहां कर्फ्यू नहीं लगाया गया। हालांकि अधिकतर इलाकों में लोगों के किसी स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध लागू है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में सोमवार को भी कहीं पर कर्फ्यू नहीं है लेकिन ऐहतियात के तौर पर घाटी के कुछ इलाकों में लोगों के किसी स्थान पर जमा होने पर प्रतिबंध लागू हैं। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू न लगाने का फैसला स्थिति में सुधार के मद्देनजर लिया गया है।
 
अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद के कारण दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार को भी बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन के साधन लगातार 80वें दिन सड़कों से नदारद रहे। पूरी घाटी में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे।
 
अलगाववादी समूह कश्मीर में हुई हिंसक झड़पों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान नागरिकों के मारे जाने को लेकर उपजी अशांति का प्रसार कर रहे हैं। ये हिंसक झड़पें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो जाने के बाद हुईं।
 
ये समूह किसी-किसी दिन राहत देकर साप्ताहिक तौर पर विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों की घोषणा करते रहे हैं। हालांकि सोमवार को कोई राहत नहीं दी गई है। घाटी के इस तनाव में अब तक 2 पुलिसकर्मियों समेत 82 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों अन्य घायल हो चुके हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया में बाढ़, भूस्खलन से 36 मरे