Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनधन योजना भारत में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात : धामी

हमें फॉलो करें जनधन योजना भारत में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात : धामी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 अगस्त 2024 (12:58 IST)
36.64 lakh Jan Dhan accounts opened in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि यह यह योजना भारत में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात है जिससे करोड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
 
धामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात है, जिससे करोड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में भी गरीब एवं वंचित वर्ग को जनधन योजना के अंतर्गत बैंकिंग से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता एवं जनधन खातों ने देश के वित्तीय समावेशन को नए आयाम दिए हैं।
 
धामी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की जन-धन योजना के माध्यम से 10 वर्षों में देश के वित्तीय समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस योजना ने करोड़ों भारतीयों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 
उन्होंने कहा कि 10 साल की इस यात्रा में, जन-धन योजना से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग भी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। इस योजना की सफलता के साथ हम सभी को एक सशक्त और समृद्ध भारत की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। धामी ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके मुताबिक उत्तराखंड में अब तक 36.64 लाख खाते खोले जा चुके हैं। 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है - जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त, 2014 को प्रमुख वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तौर पर पीएमजेडीवाई की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत बैंक खातों की संख्या मार्च, 2015 में 14.72 करोड़ थी, जो 16 अगस्त, 2024 तक लगभग चार गुना होकर 53.13 करोड़ हो गई।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाईकर्मियों की छुट्टी के दौरान नेताओं और अफसरों ने उठाई झाडू