Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयललिता की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयललिता की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की अपील
, रविवार, 24 सितम्बर 2017 (19:34 IST)
चेन्नई। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार को केंद्र से अपील की कि वह दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत को लेकर रहस्य से पर्दा हटाने की खातिर सीबीआई जांचका  आदेश दे। उन्होंने कहा कि ऐसा करना केंद्र की जिम्मेदारी है।
 
स्टालिन ने वनमंत्री डिंडिगुल सी. श्रीनिवासन के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है कि अन्नाद्रमुक के नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर उस समय झूठ बोला, जब उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने जया की सहयोगी वीके शशिकला के डर के कारण ऐसा किया।
 
स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा कि जयललिता की देखभाल के लिए दिल्ली के एम्स से भी एक टीम आई थी। उस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी कहा था कि केंद्र उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।
 
उन्होंने बताया कि जब केंद्र सरकार जयललिता के इलाज में सहायता कर रही थी तो ऐसे में उसकी जिम्मेदारी बनती है कि उसके मौत को लेकर रहस्य से पर्दा हटाए। इसलिए अपने अधिकार का उपयोग कर उसे तत्काल मामले की जांच के लिए सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए। स्टालिन ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते वे यह अनुरोध कर रहे हैं।
 
उन्होंने पिछले साल तमिलनाडु के 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए जयललिता के हस्ताक्षर वाले एक बयान की वैधता पर भी सवाल उठाया। यह हस्ताक्षर अस्पताल में जया के इलाज के दौरान जारी किया गया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान, मोबाइल आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ पर हो सकती है जेल