Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉकपिट में लड़ने वाले जेट एयरवेज के पायलेट बर्खास्त

हमें फॉलो करें कॉकपिट में लड़ने वाले जेट एयरवेज के पायलेट बर्खास्त
, मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (18:42 IST)
नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने पिछले सप्ताह लंदन से मुंबई आ रहे विमान में साथी महिला पायलट को थप्पड़ मारने की घटना के संदर्भ में दोनों पायलटों को नौकरी से निकाल दिया है।


एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, गत एक जनवरी को लंदन से मुंबई आ रही उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 119  की घटना की समीक्षा के बाद जेट एयरवेज ने दोनों कॉकपिट क्रू की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

इस साल एक जनवरी को उड़ान संख्या 9 डब्ल्यू 119 में उड़ान के दौरान महिला पायलट को साथी कमांडर पायलट ने थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद वह रोती हुई कॉकपिट से बाहर आई थी। केबिन क्रू ने समझा-बुझाकर उसे वापस कॉकपिट में भेजा, लेकिन थोड़ी देर बाद वह रोती हुई फिर कॉकपिट से बाहर आ गई। घटना के बाद से ही दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा लिया गया था।

विमान में दो नौनिहालों समेत 324 यात्री और चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा था। उस समय एयरलाइन ने कहा था कि यात्रियों, क्रू सदस्यों और विमान की सुरक्षा एयरलाइन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इससे समझौता करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेकहम जोड़े का अंडरवेअर कमरा