मुंबई। भाजपा के सहयोगी दल स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता एवं लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि जेट एयरवेज का विमान उनके सवार होने से पहले ही दिल्ली रवाना हो गया। मामले पर बवाल मच गया। एयरलाइन ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि विमान शेट्टी को बिना लिए इसलिए रवाना हुआ क्योंकि वह समय पर बोर्डिंग गेट पर नहीं पहुंचे।
शेट्टी ने दावा किया, 'मैं सुबह की उड़ान से दिल्ली जाने के लिए मुंबई हवाईअड्डे के टी 2 पर था। मेरे लिए विमान में सवार होना जरूरी था। मैं अपने बोर्डिंग पास के साथ लाउन्ज में इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा, 'कुछ देर बाद मुझे एहसास हुआ कि बोर्डिंग गेट बंद हो चुके हैं। जब मैंने पता किया तो मुझे बताया गया कि मेरे फ्लाइट उड़ान भर चुकी है।'
शेट्टी ने कहा, 'जेट एयरवेज को पता था कि मैं यात्रा कर रहा हूं और जनप्रतिनिधि होने के बावजूद किसी ने मुझे दरवाजे बंद होने के बारे में नहीं बताया। जब मैंने अगली फ्लाइट के टिकट के बारे में पूछा तो मुझे बुरा जवाब मिला।'
सांसद ने कहा, 'मुझे दो हजार रुपए अतिरिक्त देने पड़े जबकि मेरी कोई गलती नहीं है। मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सामने यह मुद्दा उठाने जा रहा हूं।' जेट एयरवेज ने कहा कि उन्हें दूसरी फ्लाइट का विकल्प दिया गया तथा माफी मांगी गई एवं गलती से उनसे लिया गया शुल्क वापस किया गया। (भाषा)