Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज रफ्तार ट्रेन में लगे इमरजेंसी ब्रेक, 2 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें तेज रफ्तार ट्रेन में लगे इमरजेंसी ब्रेक, 2 लोगों की मौत
, रविवार, 12 नवंबर 2023 (09:46 IST)
Jharkhand train accident : झारखंड के कोडरमा जिले में शनिवार को ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट जाने के कारण दिल्ली जा रही एक ट्रेन के अचानक झटके से रुक जाने के चलते हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।
 
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर गोमो और कोडरमा रेलवे स्टेशन के बीच परसाबाद के पास तब हुई, जब पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के चालक ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूटने के बाद ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया।
 
धनबाद रेलवे मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने कहा, 'जैसे ही बिजली की आपूर्ति अचानक बंद हुई, ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया गया और झटका लगने से 2 लोगों की मौत हो गई।'
 
कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डीजल इंजन से गोमो लाया गया और उसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से दिल्ली भेजा गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जलवायु संकट की गाज से बची नहीं है खेलों की दुनिया