Santosh Manjhi Resigns: नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने मंगलवार को बिहार सरकार से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
इस्तीफे के बाद संतोष ने कहा कि नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) का जेडीयू में विलय चाहते थे, जो कि हमें मंजूर नहीं था। हम पार्टी का जदयू में विलय नहीं करेंगे।
दूसरी ओर, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने संतोष मांझी के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। हम सत्ता के भूखे नहीं हैं। सम्मान से बिलकुल भी समझौता नहीं कर सकते।
दूसरी ओर, जदयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि संतोष के इस्तीफे से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।(वेबदुनिया/एजेंसी)