Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा को बड़ा झटका, बागी हुए RLSP विधायक

हमें फॉलो करें बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा को बड़ा झटका, बागी हुए RLSP विधायक
नई दिल्ली , शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:41 IST)
नई दिल्ली। बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के विधायकों ने उनके खिलाफ ही बगावत का बिगुल फूंक दिया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सुधांशु शेखर तथा ललन पासवान तथा एमएलसी संजीवसिंह श्याम ने कुशवाहा के खिलाफ खुली बगावत करते हुए उन पर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा ने निजी स्वार्थों के चलते एनडीए से नाता तोड़ा है। उन्होंने कहा कि वे एनडीए के साथ में रहेंगे। 
 
तीनों नेताओं ने कहा कि वे चुनाव आयोग से मिलकर कहेंगे कि वे ही असली रालोसपा पार्टी हैं। इन बयानों से लगता है कि आने वाले समय में आरएलएसपी में दो फाड़ हो जाएगी। इतना ही नहीं सीतामढ़ी से रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा भी एनडीए के समर्थन में बयान दे चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि इस समय बिहार विधानसभा में रालोसपा के दो विधायक और एक एमएलसी हैं और तीन ने ही बगावत कर दी है, जबकि 2015 में कुशवाहा ने एनडीए के साथ मिलकर तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर ही वे जीते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्‍तीफा