Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्‍तीफा

हमें फॉलो करें श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्‍तीफा
, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:29 IST)
कोलंबो। श्रीलंका में दो माह से जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोलंबो में विजेरामा स्थित अपने आवास पर राजपक्षे ने संबद्ध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।


गौरतलब है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर उनके स्थान पर राजपक्षे को 26 अक्टूबर को नियुक्त किया था लेकिन इसके बाद देश में अभूतपूर्व संकट उत्पन्न हो गया था।

सिरिसेना के इस आदेश पर संसद के अध्यक्ष कारू जयसुरिया ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि सदन में बहुमत साबित होने के बाद ही कानूनी तौर पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार किया जाएगा, लेकिन जब संसद ने राजपक्षे का समर्थन नहीं किया तो सिरिसेना ने नौ नवंबर को संसद को ही भंग कर दिया तथा अगले वर्ष पांच जनवरी को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने मांगा सरकार से जवाब, राफेल पर सुप्रीम कोर्ट में क्यों दिए गलत तथ्य...