Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के 2 शूटर मुठभेड़ में ढेर, एक-एक लाख था इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Journalist Raghavendra Bajpayee murder case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सीतापुर (उप्र) , गुरुवार, 7 अगस्त 2025 (18:15 IST)
Journalist Raghavendra Bajpayee murder case : सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में वांछित एक-एक लाख रुपए के इनामी 2 अभियुक्त राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मृत बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान तथा संजय तिवारी उर्फ शिब्बू के रूप में हुई है और दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में वांछित थे तथा दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पत्रकार बाजपेयी की पत्नी ने इस मुठभेड़ पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए एक बार फिर मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की है।
 
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पत्रकार बाजपेयी की पत्नी ने इस मुठभेड़ पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए एक बार फिर मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग की है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि छह और सात अगस्त की मध्यरात्रि को एसटीएफ की नोएडा इकाई और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम की पिसावां थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया और वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। यश ने बताया कि मृत बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान तथा संजय तिवारी उर्फ शिब्बू के रूप में हुई है और दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में वांछित थे तथा दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।
 
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड मामले के वांछित दो अभियुक्त हरदोई-सीतापुर की सीमा से होकर गुजरने वाले हैं और इस पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई।
उन्होंने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र में जब पुलिस जांच और घेराबंदी कर रही थी तभी एक मोटरसाइकल पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। अधिकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में राजू तिवारी और संजय तिवारी को गोली लगी।
 
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के विकासनगर निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी (36) की इसी साल आठ मार्च को मोटरसाइकल से सीतापुर जाते हुए रास्ते में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज हेमपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है और दोनों पर हत्या, लूट और डकैती सहित 24 से अधिक मामले दर्ज थे। राजू उर्फ रिजवान ने साल 2006 में लखीमपुर खीरी जिले में उप निरीक्षक परवेज अली की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी और उनके सरकारी रिवॉल्वर को लूट लिया था। इसी तरह संजय तिवारी ने 2011 में सीतापुर के मछरेहटा में देवी सहाय शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
इस बीच, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की पत्नी रश्मि ने मुठभेड़ पर असंतोष जताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। रश्मि ने मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, हम आज हुई मुठभेड़ से संतुष्ट नहीं हैं और पुलिस के काम से भी बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने जो भी खुलासा किया वह सब मनगढ़ंत था। हम उससे कभी संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा, हम शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इससे मेरे पति की हत्या में शामिल सभी चेहरे बेनकाब हो जाते।
रश्मि ने कहा, हमारी कोई नहीं सुनता, जो लोग हमारा समर्थन कर रहे थे, उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि वे मेरे घर के सामने भी नहीं आ सकते और हमें आज हुई मुठभेड़ की कोई जानकारी नहीं मिली। न्याय ऐसे ही होता है? रश्मि ने कहा कि वह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए दिल्ली जाएंगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPSC : 52910 कैंडिडेट्‍स ने दिया इंटरव्यू, 34000 का नहीं हुआ सलेक्शन, राज्यमंत्री ने क्या बताया