उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यहां पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी करके बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई। फिलहाल बदमाश और हमलावरों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मामला गाजियाबाद की मसूरी थाना क्षेत्र की नाहल गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने के लिए गई थी।
नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम पर हमला : गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने गई थी। मसूरी इलाके में पुलिस ने जैसे ही रेड कर करना शुरू किया भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि भीड़ की तरफ से फायरिंग भी की गई। पुलिस टीम ने मंटा को पकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच मंटा के साथियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी।
कांस्टेबल सौरभ के सिर में लगी गोली : हमलावरों ने पुलिस के कब्जे से मंटा को छुड़ा लिया। इसी बीच कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई। आनन फानन में सौरभ को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। फिलहाल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।
कादिर को पकड़ने गई थी पुलिस टीम : बता दें कि 25 मई 2025 को थाना मसूरी पर एक सूचना मिली थी कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। एक वांछित अभियुक्त कादिर नामक जो नाहल का रहने वाला था, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम आयी हुई थी, उसी दौरान ये घटना हुई है इसमें थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal