Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गाजियाबाद में रोका गया राहुल गांधी का काफिला

हमें फॉलो करें ghaziabad border

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (12:08 IST)
Rahul Gandhi news in hindi : सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए निकल गए, हालांकि  पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले को गाजियाबाद सीमा पर रोक लिया। राहुल ने प्रशासन से अकेले संभल जाने की इजाजत मांगी है। उनका कहना है कि मुझे संभल नहीं जाने देना नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मेरे अधिकारों का हनन है। बहरहाल राहुल को रोकने के बाद गाजियाबाद बार्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  
 
संभल डीएम ने गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अमरोहा के डीएम से अनुरोध करते हुए पत्र लिखा था कि राहुल गांधी को अपने क्षेत्र की सीमाओं में ही रोक लिया जाए जिसके चलते राहुल गांधी के काफिले को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया है।
 
गाजीपुर बॉर्डर की लेन सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही खाली करवा ली गई थी। राहुल गांधी के काफिले को रोकने के चलते कांग्रेस समर्थकों में रोष दिखाई दे रहा है।
 
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने पहले से बेरीकेट्स लगा रखी है, काफिला जैसे ही पहुंचा पुलिस ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया है,जिसके चलते राहुल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। जाम से परेशान यात्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प और हाथापाई होती नजर आ रही है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल मंत्री ने संसद में बताया, हर रेल यात्री को मिलती है कितनी सब्सिडी