शिमला। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए 2 अप्रैल को खाली होने वाली सीट के लिए निर्विरोध चुन लिया गया।
यह सीट नड्डा का पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद 2 अप्रैल को खाली हो रही है। मंत्री फिर सेचुनाव मैदान में उतरे थे और वे एकमात्र प्रत्याशी थे। कांग्रेस ने रविवार को औपचारिक रूप से घोषणा कर दी थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेगी।
राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 44 विधायकों के होने के कारण पार्टी प्रत्याशी की जीत पहले से तय थी। सदन में कांग्रेस के 21, बीपीआई (एम) के 1 और 2निर्दलीय विधायक हैं। (भाषा)