अलप्पुझा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से टक्कर लगने से बुधवार को केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिंधिया मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंधिया की कार से यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 66 चेरथला के निकट थांकी में हुआ। चेरथला पुलिस के मुताबिक दुर्घटना दोपहर 11.30 बजे हुई। उस समय सिंधिया कोच्चि से अलप्पुझा एक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
दुर्घटना के तत्काल बाद सिंधिया एवं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर चालक को चेरथला के केवीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान पट्टमनाकड़ निवासी शशिधरन (62) के रूप में की गई है।