Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
नई दिल्ली , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (12:43 IST)
अलप्पुझा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से टक्कर लगने से बुधवार को केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिंधिया मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।  
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंधिया की कार से यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 66 चेरथला के निकट थांकी में हुआ। चेरथला पुलिस के मुताबिक दुर्घटना दोपहर 11.30 बजे हुई। उस समय सिंधिया कोच्चि से अलप्पुझा एक पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने जा रहे थे। 
 
दुर्घटना के तत्काल बाद सिंधिया एवं स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटर चालक को चेरथला के केवीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान पट्‍टमनाकड़ निवासी शशिधरन (62) के रूप में की गई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण पदक