Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्रकार की मौत के मामले में आईएएस अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
, रविवार, 4 अगस्त 2019 (13:22 IST)
तिरुवनंतपुरम। पत्रकार की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आईएएस अधिकारी पर कथित तौर पर नशे में अपनी गाड़ी से पत्रकार की मोटरसाइकल में टक्कर मारने का आरोप है।
 
पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय इन आईएएस अधिकारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304 (गैरइरादतन हत्या के लिए दंड) के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्हें गुरुवार को केरल मंत्रिमंडल ने सर्वेक्षण निदेशक नियुक्त किया था।
 
एक जांच अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट अस्पताल आए, जहां वे भर्ती हैं और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि वेंकटरमन डॉक्टरों की सलाह पर अभी अस्तपाल में रहेंगे। इस हादसे में वे भी घायल हो गए।
 
वेंकटरमन एक डॉक्टर हैं और वे मेडिकल के प्रतिभावान छात्र रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मलयालम अखबार 'सिराज' के ब्यूरो प्रमुख के. मोहम्मद बशीर (35) की मोटरसाइकल में टक्कर मार दी। उस समय पत्रकार काम से घर लौट रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उन्नाव कांड : कुलदीप सिंह सेंगर के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी