Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस की बड़ी कामयाबी, कानपुर से हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार

हमें फॉलो करें पुलिस की बड़ी कामयाबी, कानपुर से हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार

अवनीश कुमार

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की एटीएस टीम को गुरुवार को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस ने कानपुर से हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आतंकी ने एटीएस को अपना नाम कमर-उज-जमां उर्फ डॉ. हुरैहा बताया है और वह मूल रूप से असम के जमुनामुख के सराक पिली गांव का निवासी है।
 
 
इस मामले की जानकारी देने के लिए उत्तरप्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 5 बजे चकेरी थाना क्षेत्र से कानपुर टीम के सहयोग से हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी पकड़ा गया है।
webdunia
 
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसकी योजना गणेश चतुर्थी पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी और हिज्बुल मुजाहिदीन ने इसे रेकी करने के लिए भेजा था। उसके पास से एक वीडियो भी बरामद हुआ है, जो कानपुर के एक मंदिर का है।
 
पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह हिज्बुल के लिए काम करता है। उससे मिली जानकारी के अनुसार कमर-उज-जमां उर्फ डॉ. हुरैहा ने हिज्बुल की ट्रेनिंग किश्तवाड़ के ऊपरी जगलों में ली थी कमर-उज-जमां उर्फ डॉ. हुरैहा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ अपनी फोटो डालकर सुर्खियों में आया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस संबंध में उत्तरप्रदेश पुलिस ने एनआईए का भी सहयोग लिया।
 
डीजीपी ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी पढ़ा-लिखा है। उसने कम्प्यूटर और टाइपिंग की ट्रेनिंग भी ली है। 2008 से 2012 के बीच वह विदेश में भी रह चुका है। उसका विवाह 2013 में असम में ही हुआ है और उसे 1 बेटा भी है। उत्तरप्रदेश के डीजीपी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार तथा आईजी एटीएस असीम अरुण भी थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा का पलटवार, क्या किंगफिशर गांधी परिवार की संपत्ति थी