Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जय श्रीराम' नहीं बोलने पर किशोर को पीटा, मामले की एफआईआर दर्ज

हमें फॉलो करें 'जय श्रीराम' नहीं बोलने पर किशोर को पीटा, मामले की एफआईआर दर्ज
, शनिवार, 29 जून 2019 (18:50 IST)
कानपुर (उप्र)। कानपुर के बर्रा इलाके में एक मुस्लिम किशोर को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। किशोर का आरोप है कि उसने टोपी पहन रखी थी और लोग उससे 'जय श्रीराम' का नारा लगाने को कह रहे थे।
 
बर्रा का रहने वाल ताज (16) शुक्रवार को किदवई नगर स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था तभी 3-4 अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उसे रोक लिया और उसके टोपी पहने होने पर विरोध किया।
 
बर्रा पुलिस चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह के अनुसार बाइक सवार युवकों ने ताज को 'जय श्रीराम' कहने को कहा, जब उसने कहने से इंकार किया कि तो उसकी पिटाई कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि इसके बारे में हमें लिखित शिकायत मिली है और मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ताज का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
 
ताज ने आरोप लगाया कि उसे मारने वालों ने धमकी दी है कि इस इलाके में सिर पर टोपी पहनकर न आना। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने टोपी उतार दी और उससे 'जय श्रीराम' कहने को कहा। ताज ने बताया कि मार-पीट पर वह जब चिल्लाया तो राहगीरों ने उसे बचाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 228 रनों का लक्ष्य