Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक के लॉकर काटकर उड़ाए करोड़ों के जेवरात और नकदी

हमें फॉलो करें बैंक के लॉकर काटकर उड़ाए करोड़ों के जेवरात और नकदी
, सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (22:43 IST)
कानपुर (उप्र)। कानपुर के नौबस्ता इलाके में आज तड़के नकाबपोश चोरों ने एक बैंक शाखा के करीब 32 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने यहां बताया कि नौबस्ता के पशुपति नगर में चोर सुबह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा भवन की दीवार में छेद करके घुस गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को निष्क्रिय कर दिया।


उन्होंने बताया कि अंदर घुसने के बाद चोरों ने बैंक के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और 220 में से 32 लॉकर को गैस कटर से काटकर उनमें रखे करोड़ों रुपए के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली। चोरों ने बैंक के स्ट्रांग रूम का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की।

कुमार ने बताया कि जब रोज की तरह बैंक खोला गया, तब घटना की जानकारी हुई। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर नौबस्ता के थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोटोमैक बैंक धोखाधड़ी 800 करोड़ की नहीं, 3695 करोड़ रुपए की है