Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल मिश्रा बोले, बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं केजरीवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Mishra
नई दिल्ली , मंगलवार, 16 मई 2017 (11:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले जारी रखते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं।
 
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच और आप के नेताओं की विदेश यात्रा का ब्योरा सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर छह दिन तक अनशन करने वाले मिश्रा आज सीबीआई के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। मिश्रा ने कल अपना अनशन समाप्त किया था।
 
करावल नगर से विधायक मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, 'केजरीवाल बिना पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं। कभी विधायक, कभी पत्नी को आगे कर मुझसे सारे विवरण चाहते हैं। उनका यह खेल पुराना है।' गौरतलब है कि मिश्रा और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बीच सोमवार को ट्वीट वॉर हुआ था। 
 
पूर्व मंत्री ने स्वयं को आप पार्टी द्वारा भाजपा का एजेंट बताए जाने का जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी के साथ फोटो आने से कोई उसका एजेंट बन जाता है तो केजरीवाल किसके एजेंट हैं। उन्होंने चार फोटो ट्विटर पर चस्पा किए हैं जिसमें एक में केजरीवाल को पाकिस्तान के नेता के साथ, दूसरे में लालू यादव, तीसरे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा अंतिम में मोदी के साथ दिखाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद आप पार्टी के नेताओं ने ट्विटर पर फोटो जारी की थी जिसमें मिश्रा भाजपा के नेताओं के साथ बैठे दिखाए गए थे। आप पार्टी के नेताओं ने इन फोटों को आधार पर पू‌र्व मंत्री को भाजपा का एजेंट करार दिया था। (वार्ता)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर