आजकल युवाओं में हार्टअटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के हासन जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पिछले 40 दिनों में यहां 18 लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई है। चिंता बढ़ाने वाली बात यह इसमें युवाओं की संख्या जाता है। खबरों के मुताबिक जिन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है, उनमें 62 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं। 5 लोगों की आयु तो 19 से 25 साल के बीच है। सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
क्या मौत का कारण आनुवांशिक तो नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक ही जिले में हार्ट अटैक से इतनी अधिक मौतें होना चिंताजनक है। ये सभी मौतें एक ही जिले हासन में हुई हैं। हमें जानकारी लगते ही जांच के आदेश जारी कर दिए। हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर कारण क्या है। 1 महीने में 18 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। कर्नाटक सरकार के प्रमुख सचिव हर्ष गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का कहना है कि सेहत से जुड़ी दूसरी वजहों के अलावा कुछ लोगों में दिल की मांसपेशियों पर असर डालने वाली जेनेटिक कारण भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि वजह चाहे जेनेटिक है या कुछ और हमने 9 मामलों में रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया खबरों के मुताबिक राज्य सरकार ने जयदेव कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज़ एंड रिसर्च संस्थान के निदेशक की अगुवाई में एक समिति गठित किया है। शुरुआती जांच से पता चला है कि कुछ मामलों में मरीज पहले से टाइप-1 डायबिटीज या कुछ क्रोनिक बीमारियों से जूझ रहे थे। हार्ट अटैक के कई कारण हैं लेकिन इसकी संख्या क्यों इतनी बढ़ रही है। इसके बारे में अभी पूरी तरह पता नहीं है। सरकार ने 10 दिनों के अंदर इस जांच को पूरी करने का आदेश दिया है। dited by : Sudhir Sharma