Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक : बिल्डिंग हादसे में मृतक संख्‍या बढ़कर हुई 3, 56 लोगों को मलबे से निकाला, बचाव कार्य जारी

हमें फॉलो करें कर्नाटक : बिल्डिंग हादसे में मृतक संख्‍या बढ़कर हुई 3, 56 लोगों को मलबे से निकाला, बचाव कार्य जारी
, बुधवार, 20 मार्च 2019 (12:58 IST)
बेंगलुरु। उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ में ध्वस्त हुई एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से एक और शव निकाले जाने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर तीन हो गई। बचावकर्मियों ने चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के मलबे से 56 लोगों को बाहर निकाला है। बचाव अभियान जारी है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। बचावकर्मियों ने बेंगलुरु से करीब 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ के कुमारेश्वरनगर में मंगलवार की शाम को ध्वस्त हुई चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के मलबे से 56 लोगों को बाहर निकाला है। पुलिस ने बताया कि माना जा रहा है कि अभी भी 30 लोग मलबे में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

10 एंबुलेंस और पांच दमकल गाड़ियों के अलावा राहत एवं बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमों को तैनात किया गया है। इन टीम में से दो गाजियाबाद से और एक बेंगलुरु की है। एनडीआरएफ ने कहा, हमारी दो टीम गाजियाबाद से और एक बेंगलुरु से लाई गई है।

बचाव अभियान में करीब 150 पुलिसकर्मी, अग्निशमन और आपात सेवा के कर्मचारी लगे हुए हैं। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और इलाके के कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी ने मंगलवार को कहा था कि इमारत का एक पार्टनर उनका रिश्तेदार है और चाहे कोई भी हो, उसे कार्रवाई का सामना करना चाहिए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत की क्षमता चार मंजिल सहने की नहीं थी फिर भी अतिरिक्त मंजिल तैयार की जा रही थी, साथ ही निर्माण सामग्री भी स्तरीय नहीं थी।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उमर अब्दुल्ला के नाम दर्ज है यह अनोखा चुनावी रिकॉर्ड