Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में 11 अवैध क्लीनिकों पर लगा ताला

हमें फॉलो करें कश्मीर में 11 अवैध क्लीनिकों पर लगा ताला
श्रीनगर , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (23:15 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में अवैध रूप से संचालित 11 क्लीनिकों को बंद कर दिया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बड़गाम जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर गुलाम मोहम्मद डार ने विभिन्न स्वास्थ्य खंड में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के मालिकों को अपने क्लीनिक तत्काल बंद करने या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
 
डार ने कहा है कि अप्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा संचालित और अपंजीकृत क्लीनिक जिले में एक बड़ी समस्या 
हैं जिन्हें बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध क्लीनिकों की जांच के लिए विशेष सचल दस्ता बनाया है। अवैध क्लीनिकों के खिलाफ चल रहे अभियान से अब तक लगभग सात डेंटल क्लीनिक, तीन जांच केन्द्र और एक एक्सरे केन्द्र सहित 11 अवैध क्लीनिकों को बंद करने में सफलता हासिल की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैनासोनिक की छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 आईआईटी छात्रों का चयन