Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य होने के संकेत

हमें फॉलो करें कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य होने के संकेत
, गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (19:17 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर के कुछ हिस्सों में गुरुवार को कुछ दुकानें खुलीं और कुछ सार्वजनिक वाहन भी चलते दिखाई दिए। इस बीच नोटबंदी के चलते यहां के बैंकों में भारी भीड़ लगी रही। 2 सप्ताह पहले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल एक बुजुर्ग की यहां अस्पताल में मौत होने से कश्मीर में हालिया हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 86 पर पहुंच गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 2 नवंबर को सौरा के अंचर इलाके में 70 वर्षीय गुलाम मोहम्मद खान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घायल हो गए थे। गुरुवार सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सुरक्षाबलों के हाथों जुलाई में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में गुरुवार को 132वें दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।
 
अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के कारण श्रीनगर और अन्य जिला मुख्यालयों की दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे उन्होंने बताया कि इस समय सालाना बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं जबकि अशांति के कारण यहां के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन का काम प्रभावित हुआ है तथा घाटी में सार्वजनिक वाहन सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस और शहर के बाहरी इलाकों तथा घाटी के कुछ अन्य कस्बों में सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही देखी गई तथा इन इलाकों में कुछ दुकानें भी खुली रहीं। इसके अलावा श्रीनगर से घाटी के अन्य हिस्सों के बीच चलने वाली अंतर जिला टैक्सियां भी चलती नजर आईं।
 
उन्होंने बताया कि टीआरसी चौक-बटमालू से शहर के मध्य भाग में स्थित लाल चौक तक जाने वाले रास्तों में बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाईं। इसके अलावा पूरी घाटी के बैंक भी खुले रहे और यहां भारी भीड़ रही। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी से केरल में 2 हजार करोड़ रुपए का 'कर' नुकसान!