Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्थरबाज को जीप पर बांधने पर सैन्य जवानों के खिलाफ एफआईआर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्थरबाज को जीप पर बांधने पर सैन्य जवानों के खिलाफ एफआईआर
श्रीनगर , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (11:36 IST)
श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीरवाह इलाके में उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को ढाल बनाकर जीप पर बांधने के मामले में पुलिस ने अज्ञात सैन्यकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 अप्रैल को उपचुनाव के दौरान पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को जीप पर बांधने का वीडियो वायरल होने के 2 दिन बाद बीरवाह पुलिस थाने में मामला रविवार को दर्ज किया गया। वीडियो की व्यापक स्तर पर निंदा की गई थी।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणबीर दंड संहिता की धारा 342 (गलत तरीके से किसी को कब्जे में रखना), 149 (साझा अपराध को अंजाम देने की नीयत से गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने वाला हर व्यक्ति दोषी है), 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) और 367 (किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से उसका अपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच उपाधीक्षक दर्जे के अधिकारी को सौंप दी गई है। बडगाम जिले में स्थित खानसाहिब के फारुक अहमद डार को जीप पर बैठाकर घुमाने का एक वीडियो 14 अप्रैल को वायरल हो गया था। वीडियो में एक सैनिक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है-'पथराव करने वालों का यह अंजाम होगा।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास किया संघर्षविराम का उल्लंघन