दक्षिण कश्मीर में एक पुलिस स्टेशन पर और श्रीनगर में सड़क के किनारे बंकर में रविवार रात हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 4 लोग घायल हो गए जिसमें 3 पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का जवान शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों ने श्रीनगर में सराफ कदाल में सड़क के किनारे बने बंकर में हैंड ग्रेनेड से हमला किया जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान विकास पांडे के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन पुलिस कर्मी फारूख अहमद, तारिक अहमद और नजीर अहमद भी इस हमले में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और हमलावरों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने दक्षिणी कश्मीरी जिले शोपियां स्थित एक पुलिस स्टेशन पर भी स्वचालित हथियारों से हमला किया। हालांकि यहां पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। (वार्ता)