Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हफ्ते में दो जिंदा आतंकी पकड़े, इस बार पकड़ा गया आतंकी पाक नागरिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें हफ्ते में दो जिंदा आतंकी पकड़े, इस बार पकड़ा गया आतंकी पाक नागरिक
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (11:42 IST)
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने एक हफ्ते में 2 आतंकियों को जिंदा पकड़ा है। इस बार पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक है जबकि पिछले हफ्ते मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया आतंकी स्थानीय था।
 
 
शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे जिले कूपवाड़ा में जुगतयाल जंगल में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी हमजा उर्फ जबीउल्लाह को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया। वह गत 20 मार्च को इसी इलाके में हुई एक भीषण मुठभेड़ में अपने एक अन्य साथी के साथ बच निकला था। मुठभेड़ में हमजा के 5 साथी मारे गए और 3 सैन्यकर्मी व 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
 
एसएसपी कूपवाड़ा शमशेर हुसैन ने दोपहर तक किसी आतंकी के जिंदा पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन उन्होंने यह माना कि शनिवार सुबह ही चक फतेह खान और उसके साथ सटे इलाकों में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही कासो (घेराबंदी कर तलाशी लेने का अभियान) चलाया गया है। इसी इलाके में गत 20 मार्च को एक मुठभेड़ हुई थी, जो 2 दिनों तक चली थी।
 
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जुगतयाल जंगल में तलाशी लेते हुए जवानों जब तुरशयान गांव का रुख किया तो उन्हें वहां कुछ चीजें आसामान्य लगीं। जवानों ने उसी समय गांव को चारों तरफ से घेरते हुए सभी लोगों को अपने घरों से बाहर आने के लिए कहा।
 
गांव में मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद जवानों ने गांव में तलाशी ली और 1 विदेशी आतंकी को पकड़ लिया। आपको बता दें कि एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब सुरक्षाबलों ने आतंकी को जिंदा पकड़ा है।
 
सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी आतंकी गंभीर हालत में था तथा उससे चला भी नहीं जा रहा था। उसके पास से कोई हथियार भी नहीं मिला है, सिर्फ एक रेडियो सेट ही बरामद हुआ है। वह पाकिस्तान में मुल्तान का रहने वाला है और उसकी पहचान जबीउल्लाह उर्फ हमजा पुत्र सन्नाउल्लाह के रूप में हुई है। फिलहाल उसके साथ फरार होने में कामयाब रहे उसके साथी और उसकी मदद कर उसे तुरशयान गांव में पहुंचाने वाले तत्वों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिग्नेश ने दिया भड़काऊ बयान, एफआईआर दर्ज