Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल की 'तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी, हर साल 77 हजार तीर्थयात्रियों को होगा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल की 'तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी, हर साल 77 हजार तीर्थयात्रियों को होगा फायदा
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (09:07 IST)
नई दिल्ली।  मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी दे दी। इसके तहत दिल्ली सरकार हर साल 77 हजार तीर्थयात्रियों का खर्च वहन करेगी। 
 
दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच सत्ता के टकराव के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की सभी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया। 
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना मंजूर। सभी आपत्तियां दरकिनार।' इस योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक उम्र के लोग पात्र होंगे। 
 
सरकार ने कहा कि योजना के तहत चयनित लोगों को 18 साल या इससे अधिक उम्र का एक अटेंडेंट साथ ले जाने की अनुमति दी जाएगी और उनका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। इसके अनुसार दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों से हर साल 1100-1100 वरिष्ठ नागरिक नि : शुल्क तीर्थयात्रा कर सकेंगे। इसके तहत तीर्थयात्रा की अवधि तीन दिन दो रात की होगी। तीर्थयात्रा के लिए चयनित लोगों का एक - एक लाख रुपए का बीमा होगा।
 
कहां यात्रा कर सकेंगे दिल्लीवासी : इस योजना के तहत दिल्ली निवासी वरिष्ठ नागरिक अब आगरा, फतेहपुर सीकरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, अजमेर, पुष्कर, अमृतसर, वैष्णो देवी आदि स्थानों पर धार्मिक यात्रा कर सकेंगे। 
इसके लिए आवेदकों को स्व - प्रमाणित प्रमाणपत्र देना होगा कि उनके द्वारा दी गई सभी सूचना सही है और उन्होंने पूर्व में योजना का लाभ नहीं उठाया है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, अब बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के नहीं होगा वाहन बीमा