K. Sudhakaran News : केरल के कन्नूर जिले में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन ने रविवार को चेतावनी दी कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यालयों को रातोंरात ध्वस्त किया जा सकता है। सुधाकरन ने दावा किया कि एक ही रात में माकपा कार्यालयों को ढहाने के लिए केवल 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन यदि आप कहते हैं कि यह आवश्यक है, तो हम उसी तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	वेंदुत्तायी में एक नए कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुधाकरन ने दावा किया कि एक ही रात में माकपा कार्यालयों को ढहाने के लिए केवल 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होगी। कांग्रेस के नए कार्यालय में ही शनिवार को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी।
 
									
											
									
			        							
								
																	
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	कांग्रेस ने माकपा पर इस तोड़फोड़ की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, हम हिंसा को बढ़ावा नहीं देते, लेकिन यदि आप कहते हैं कि यह आवश्यक है, तो हम उसी तरह जवाबी कार्रवाई करेंगे। सुधाकरन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, रात में कांग्रेस के 10 कार्यकर्ता भेजे जाएंगे और वे माकपा कार्यालयों को ध्वस्त करने के लिए पर्याप्त हैं। (भाषा)
	Edited By : Chetan Gour