Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

NIA ने सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें NIA ने सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
, शनिवार, 11 जुलाई 2020 (22:16 IST)
कोच्चि। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने स्वप्ना समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और संदीप नायर और एर्नाकुलम के फाजिल फरीद का नाम तस्करी मामले में आरोपियों के रूप में है। एनआईए समेत केन्द्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने केरल उच्च न्यायालय में उसकी (स्वप्ना) अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था।
 
फर्जी प्रमाण-पत्र की भी होगी जांच : केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शनिवार को कहा कि सोना तस्करी मामले में मुख्य महिला आरोपी स्वप्ना सुरेश द्वारा एक सरकारी परियोजना में नियुक्ति हासिल करने के लिए दिए गए कथित फर्जी डिग्री प्रमाण-पत्र को लेकर मिली शिकायत की जांच कराई जाएगी।
 
विजयन ने यहां पत्रकारों से कहा कि पुलिस को शिकायत मिली है। इसकी जांच कराई जाएगी। सनसनीखेज सोने की तस्करी मामले की दूसरी आरोपी इस महिला ने केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना लिमिटेड (केएसआईटीआईएल) के तहत यहां स्पेस पार्क में नियुक्ति हासिल करने के लिए बीकॉम का फर्जी प्रमाणपत्र कथित तौर पर सौंपा था। विजयन ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि एक जांच की जाएगी और पुलिस उसके लिए कदम उठाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus : बेंगलुरु में 14 से 22 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान