Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kerala : मंदिर उत्सव में हाथियों का उत्पात, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, 3 लोगों की हुई थी मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala : मंदिर उत्सव में हाथियों का उत्पात, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, 3 लोगों की हुई थी मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोच्चि , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (19:44 IST)
Elephant rampage case : केरल उच्च न्यायालय ने कोझिकोड जिले के एक मंदिर में उत्सव के दौरान 2 हाथियों के उत्पात मचाने की घटना के संबंध में शुक्रवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी। पीठ ने गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के पशुधन अधिकारी को दोनों हाथियों के भोजन संबंधी रिकॉर्ड सहित प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अदालत में पेश होने का भी निर्देश दिया। यह मुद्दा कनाडा में रहने वाले एक मलयाली व्यक्ति द्वारा दायर लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया गया। अदालत ने घटना पर वन विभाग और पुलिस का रुख भी जानना चाहा तथा मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए निर्धारित की। 
 
न्यायमूर्ति अनिल के. नरेन्द्रन और न्यायमूर्ति मुरली कृष्ण एस की पीठ ने गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के पशुधन अधिकारी को दोनों हाथियों के भोजन संबंधी रिकॉर्ड सहित प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अदालत में पेश होने का भी निर्देश दिया। अदालत ने घटना पर वन विभाग और पुलिस का रुख भी जानना चाहा तथा मामले की सुनवाई 17 फरवरी के लिए निर्धारित की।
यह मुद्दा कनाडा में रहने वाले एक मलयाली व्यक्ति द्वारा दायर लंबित याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया गया, जिसमें गुरुवायुर देवस्वोम बोर्ड के स्वामित्व वाले हाथियों की उचित देखभाल के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
कोझिकोड जिले में कोइलांडी के पास मनाकुलंगरा मंदिर को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए हाथी बृहस्पतिवार शाम उत्सव के दौरान उग्र हो गए, जिसके परिणामस्वरूप दो महिलाओं सहित तीन बुजुर्गों की मौत हो गई। उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ने से यह घटना हुई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन