Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल के बजट में राज्य में 4 नए आईटी गलियारे और कन्नूर में नया आईटी पार्क प्रस्तावित

हमें फॉलो करें केरल के बजट में राज्य में 4 नए आईटी गलियारे और कन्नूर में नया आईटी पार्क प्रस्तावित
, शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (13:08 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के वित्तमंत्री केएन बालगोपाल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया और इसमें एक नया आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) पार्क, 4 आईटी कॉरिडोर और 20 सैटेलाइट आईटी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। वित्तमंत्री ने कहा कि नया आईटी पार्क कन्नूर जिले में बनाया जाएगा और वहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होने से उम्मीद है कि इस क्षेत्र की वृद्धि में मदद मिलेगी।

 
बालगोपाल ने बताया कि प्रस्तावित आईटी कॉरिडोर राष्ट्रीय राजमार्ग-66 के समांतर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आईटी पार्कों के विस्तार के लिए केरल अवसंरचना निवेश बोर्ड के जरिए कुल 100 करोड़ रुपए अलग रखे गए हैं वहीं भूमि अधिग्रहण की खातिर 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
 
कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने और उससे अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के नियमन के लिए पिनराई विजयन की सरकार ने बजट में 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शानदार मौका, सिर्फ 1 रुपए में घर लाएं स्कूटी