Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Forest Officer

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

तिरुवनंतपुरम , सोमवार, 7 जुलाई 2025 (17:45 IST)
केरल वन विभाग में एक महिला वन अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग भी हैरान हैं। महिला वन अधिकारी ने सिर्फ 6 मिनट के अंदर 14-15 फुट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया है। ये उनका पहला किंग कोबरा है जिसका रेस्क्यू उन्होंने किया है। 
फॉरेस्ट बीट अधिकारी जीएस रोशननी ने अपने लगभग 8 साल के करियर में 800 से अधिक सांपों को बचाया है। रोशनी 5 सदस्यीय त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) का हिस्सा थीं, जो सांप को बचाने के लिए अंचुमारुथुमूडु के वन-क्षेत्र में पहुंची थी, जब स्थानीय लोगों ने उस नदी के पास सांप को देखा, जहां कई लोग नहाने जाते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अधिकारी ने अकेले ही, एक लंबी छड़ी और एक लंबा बैग लेकर, सांप की पूंछ पकड़ी और फिर उसे बैग में डाल दिया - यह सब सिर्फ 6 मिनट में हुआ।
ALSO READ: तुर्किए की कंपनी सेलेबी भारत से समेटेगी बोरिया-बिस्तर, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
रोशननी ने बताया कि यह एक वयस्क सांप था। यह लगभग 14-15 फुट लंबा था और इसका वजन लगभग 20 किलोग्राम था।" उन्होंने बताया कि दक्षिणी केरल जिले में किंग कोबरा बहुत कम दिखाई देते हैं - शायद यही कारण है कि यह इस प्रजाति का उनका पहला बचाव है।
हर कोई कर रहा है प्रशंसा 
महिला वन अधिकारी के इस साहस सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है।  एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया कि छिपकलियों और तिलचट्टों से डरने वाली महिलाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि बहुत-बहुत सलाम मैडम। कुछ यूजर्स ने उन्हें सावधान रहने की सलाह भी दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि उन्होंने रेस्क्यू के दौरान कई गलतियां भी कीं। जी-20 ग्लोबल लैंड इनिशिएटिव (यूएनसीसीडी) के निदेशक मुरली थुम्मारुकुडी ने भी वन अधिकारी के प्रयासों के बारे में टिप्पणी की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि यह पहली बार था जब उन्होंने किंग कोबरा को बचाया तो उनके मन में अधिकारी के प्रति और अधिक सम्मान पैदा हो गया। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्किए की कंपनी सेलेबी भारत से समेटेगी बोरिया-बिस्तर, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका