केरल में स्नेकमैन के नाम से मशहूर सुरेश इस वक्त जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। राज्य की जनता उसके लिए दुआएं कर रही है। 48 वर्षीय इस सुरेश को कोबरा सांप ने डस लिया था। इसके बाद सुरेश को गंभीर हालत में कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। सुरेश इस समय आईसीयू में है।
250 से अधिक बार सांपों द्वारा काटे जाने के बाद सुरेश की अपने काम के प्रति दीवानगी कम नहीं हुआ है। प्रिंस चार्ल्स भी सुरेश से मुलाकात कर चुके हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा जहरीले और खतरनाक सांपों को रेस्क्यू कर चुका सुरेश राज्य के लिए एक अनमोल धरोहर है।
राज्य के सहकारिता मंत्री वीएन वासवन ने अस्पताल जाकर सुरेश के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह वेंटिलेटर पर है और डॉक्टरों का कहना है कि वह अभी खतरे से बाहर नहीं आया है। हमें यकीन है कि वह पहले की घटनाओं की तरह वापसी करेगा।
सरकार उसे सर्वोत्तम उपचार देगी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी।