बेंगलुरु। एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में कबूतर पकड़ने में नाकाम एक किशोर ने दो साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
किशोर अपने घर पर कुछ कबूतर पालता था। बुधवार को उसका एक कबूतर लापता हो गया था जिसे उसने सड़क पर बैठे हुए देखा। जब वह कबूतर पकड़ने दौरा तो दो साल का मासूम बीच में आ गया और इसी दौरान कबूतर वहां से उड़ गया। गुस्साया किशोर बच्चे को निकट के खेत में ले गया और वहां उसने पीट-पीटकर बच्चे की हत्या कर दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस घटना के पीछे का कारण कबूतर संबंधित था लेकिन हम लोग अन्य दृष्टिकोण से भी मामले की जांच कर रहे हैं। (भाषा)