Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय राउत ने किरीट सोमैया को कहा गद्दार, बेशर्म... बोले- बाप बेटे को जाना पड़ेगा जेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय राउत ने किरीट सोमैया को कहा गद्दार, बेशर्म... बोले- बाप बेटे को जाना पड़ेगा जेल
, गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (13:01 IST)
मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद अब भाजपा नेता किरीट सोमैया महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के निशाने पर आ गए हैं। आईएनएस विक्रांत मामले में सोमैया पर एफआईआर के बाद राउत ने कहा कि बाप-बेटों को जेल जाना पड़ेगा। 
 
संजय राउत ने ट्‍वीट कर कहा- Mark My Words : INS विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपए जमाकर देश व जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जेल जाना होगा। किरीट सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो हैं ही, अब देशद्रोही भी साबित हो गए। लोगों को अब चुप नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली BJP से जवाब मांगना चाहिए।
 
मराठी में किए गए एक अन्य ट्‍वीट में राउत ने कहा- किरीटजी... आपने पैसे का क्या किया? कोई जवाब नहीं।  प्रेस कांफ्रेंस कर फरार हो गए।  गद्दार, बेशर्म आदमी... 
उल्लेखनीय है कि किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ ट्रॉम्बे पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत पूर्व सैनिक बबन भोसले ने मामला दर्ज कराया है। सोमैया और उनके बेटे पर 57 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, भर्ती