Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद पवार ने मंगलवार शाम महाराष्ट्र के नेताओं को रात्रिभोज पर बुलाया, गडकरी भी मौजूद रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sharad Pawar
, बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (00:00 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में जारी खींचतान के बीच भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार द्वारा उनके आवास पर आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लिया।

 
नई दिल्ली में पवार के 6, जनपथ स्थित आवास पर रात्रिभोज के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवसेना सांसद संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र के कई विधायक और सांसद भी मौजूद रहे। यह रात्रिभोज ऐसे समय आयोजित किया गया, जब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में राउत और उनके परिवार से जुड़े 8 भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क कर लिया।
 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित 2 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोरखपुर मंदिर अटैक : क्या मानसिक रूप से बीमार है मुर्तजा? तलाकशुदा पत्नी और ससुर का खौफनाक खुलासा