Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ किरीट सोमैया की पत्नी ने की थाने में शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ किरीट सोमैया की पत्नी ने की थाने में शिकायत
, सोमवार, 9 मई 2022 (12:46 IST)
मुंबई। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी प्रो. डॉ. मेधा सोमैया ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया का आरोप है कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद बिना किसी के आधार पर अनुचित बयानबाजी कर रहे हैं। 
 
डॉ. मेधा ने पूर्व मुंबई में मुलुंड के नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने बिना किसी सबूत के मीडिया में दुर्भावनापूर्ण तरीके से अनुचित बयानबाजी की है। उन्होंने राउत पर आपराधिक रूप से डराने और धमकाने की भी शिकायत दर्ज कराई है। 
 
डॉ. मेधा ने सीनियर इंस्पेक्टर से मिलकर संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पुलिस ने राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है या नहीं। 
 
दूसरी ओर, वरुण आर नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि अब पुलिस कितनी देर में अरेस्ट पहुंचेगी शिकायत के बाद और बीएमसी का लेटर कब लगेगा राउत की प्रॉपर्टी पर। वहीं निखिल गुप्ता ने लिखा- सोमैया जोकर हैं। उन्होंने आईएनएस विक्रांत के नाम पर एकत्र किए गए चंदे को लूट लिया और अब घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यायमूर्ति धूलिया, न्यायमूर्ति पारदीवाला ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के तौर पर ली शपथ