Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब करो SMS, पता चल जाएगा वाहन मालिक का नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब करो SMS, पता चल जाएगा वाहन मालिक का नाम
, मंगलवार, 20 अगस्त 2019 (22:59 IST)
लखनऊ। दुर्घटना कर अथवा अपराधिक वारदात को अंजाम देकर भाग रहे वाहन का नंबर एक खास नम्बर पर एसएमएस करने से अब उसके मालिक का तुरंत पता लगाया जा सकेगा।
 
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि वाहन मालिक के नाम का पता करने के लिए अब आरटीओ कार्यालय की भागदौड़ की जरूरत नहीं होगी। बस वाहन स्पेस वाहन नंबर टाइप कर इसे 7738299889 पर भेजने से आपको एक रिटर्न एसएमएस मिलेगा जो आपको वाहन मालिक का नाम बताएगा।
 
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की डिजिटल इंडिया की मुहिम से यह संभव हुआ है। इससे उन तत्वों पर नकेल कसी जा सकेगी जो चेन स्नेचिंग समेत अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल होते है। इसके अलावा दुर्घटना कर भागने वाले चालकों का भी आसानी से पता निकाला जा सकेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाज, 10 माह में दूसरी बार शिकायत, लग सकता है ban