शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल मुख्यालय के निकट बयोट मोड़ पर गुरुवार अपराह्न एक निजी बस के लगभग 500 फुट गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 34 घायल हो गए जिसमें से 15 की हालत गंभीर बनी हुई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि हादसा लगभग अपराह्न लगभग 4 बजे के करीब हुआ, जब बंजार से गाड़ागुशैणी-खौली जा रही बस यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज, डॉक्टरों और अन्य अधिकारियों तथा बचाव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल बंजार पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रवाना किया गया।
2 राहत एवं बचाव टीमें मौके पर हैं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। बताया जाता है कि 40 सीटर इस बस में लगभग 65 लोग सवार थे। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए इसकी जांच कराने तथा घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही परिवहन मंत्री गोविन्द्र सिंह ठाकुर शिमला से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने भी मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक समवेदना व्यक्त करते ईश्वर से उन्हें यह अपूरणीय क्षति सहन करने तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है।