Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुशीनगर हादसा, योगी सख्त, स्कूल संचालक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कुशीनगर हादसा, योगी सख्त, स्कूल संचालक गिरफ्तार
लखनऊ , शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (11:08 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बिशुनपुरा क्षेत्र में ट्रेन और स्कूल वैन के बीच गुरुवार को हुए भीषण हादसे के बाद दर्ज किए गए मुकदमें में डिवाइन मिशन स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के निर्देश पर गुरुवार रात डिवाइन मिशन के स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान और वैन चालक नियाज अहमद के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 279, 337, 338, 304 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया जबकि चालक नियाज अहमद गोरखुपर मेडिकल कॉलेज में अभी भी बेहोशी की हालत में है।
 
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर बच्चों को स्कूल ले जा रही डिवाइन मिशन स्कूल की वैन और सवारी गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। इस घटना में 13 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। हादसे में वैन चालक सहित पांच बच्चे घायल हो गए थे। घायलों को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां भर्ती बच्चों में तीन की हालत अभी नाजूक बनी हुई है।
 
दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के निर्देश पर कुशीनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर के अलावा प्रवर्तन कार्य में शिथिलता बरतने वाले जिले के एआरटीओ इन्फोर्समेण्ट राजकिशोर त्रिवेदी और परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान को दुर्घटना के उत्तरदायी पाए जाने पर निलम्बित कर दिए गया था।
 
इस मामले में बगैन अनुमति एवं पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं। जहां से डिवाइन मिशन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टीसी की व्यवस्था की जाती थी। इस घटना की जांच गोरखपुर के मण्डलायुक्त अनिल कुमार को सौंपी गई थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले एक-दूसरे को डराते थे, अब बने दोस्त, जीता सबका दिल