पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। इस बीच लालू ने बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ तंज कसते हुए विवादित टिप्पणी की। दास के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस को पीठ दिखाकर राजद, भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रही हैं, इस पर उन्होंने कहा, भक्त चरण बेवकूफ हैं।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब 3 साल बाद रविवार की शाम पटना पहुंच गए। लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी और राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती भी दिल्ली से आई हैं। लंबे समय के बाद दोनों भाइयों तेजस्वी और तेज प्रताप को एक साथ देखा गया।
लालू के आने से पहले ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे। बड़ी संख्या में लोग लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। लालू के प्रवेश से पहले ही उनके आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।