Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशील मोदी पर भड़कीं लालू पुत्री रोहिणी, कहा- भाग यहां से राजस्थानी मेंढक...

हमें फॉलो करें सुशील मोदी पर भड़कीं लालू पुत्री रोहिणी, कहा- भाग यहां से राजस्थानी मेंढक...
, गुरुवार, 20 मई 2021 (11:58 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को लालू यादव की पुत्री ने आड़े हाथों लिया है। दरअसल, मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सरकारी आवास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर पर सवाल उठाए थे। 
 
सुशील मोदी ने ट्‍वीट कर कहा था कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। इसके बाद लालू यादव की पुत्री और तेजस्वी की बहन रोहिणी यादव बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्‍वीट सुशील मोदी के खिलाफ किए। 
 
रोहिणी ने ट्‍वीट कर कहा- सरकारी अवास इनके पिता का है जो आग लग रही है, कान खोलकर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहा है। तुम्हारी तरह नहीं कि जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहा है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है। हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुनकर आ।
 
एक अन्य ट्‍वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा- आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर  तो मुँह ठुर देंगे आ कर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक... 

मोदी सरकार द्वारा खाद पर सब्सिडी बढ़ाने वाली खबर पर ट्‍वीट करते हुए रोहिणी ने लिखा- मोदी सरकार ने किसानों की खाद 1200 रुपए बढ़ाकर 1900 किया और फिर 1200 कर दिया और सरकारी खज़ाने का 14 हजार 775 करोड़ का चूना लगाकर अपने उद्योगपति मित्रों की जेब भर दी... किसान भाइयों समझे कि नहीं... आपको साल भर में 6000 रुपए और उद्योगपति दोस्त को 14775 करोड़..
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंगापुर : प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने कहा, Corona से निपटने के प्रयासों में ढिलाई नहीं बरत सकते...