Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौकरी के बदले जमीन मामला : CBI की 9 स्थानों पर रेड, मुश्किल में राजद विधायक

हमें फॉलो करें नौकरी के बदले जमीन मामला : CBI की 9 स्थानों पर रेड, मुश्किल में राजद विधायक
, मंगलवार, 16 मई 2023 (12:53 IST)
Land for job : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई राज्यों में राजद की विधायक किरण देवी और राज्यसभा सदस्य प्रेम चंद गुप्ता से संबंधित 9 ठिकानों पर छापेमारी की।
 
बिहार के आरा तथा पटना में किरण देवी तथा उनके पति अरुण सिंह के परिसरों और गुरुग्राम, रेवाड़ी, नोएडा तथा दिल्ली में गुप्ता के परिसरों पर छापेमारी की गई।
 
यह मामला राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। केंद्रीय रेलवे में भर्ती के नियमों तथा प्रक्रियाओं का कथित तौर पर उल्लंघन कर नियुक्तियां की गई थीं।
 
आरोप है कि नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन या सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया, लेकिन पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर तथा हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न (सब्स्टिट्यूट) के रूप में नियुक्त किया गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में आईफोन 15 असेंबल करेंगी टाटा